सीएम धामी बोले, घुन की तरह खा रहा धर्मांतरण, इसलिए बनने जा रहा कठोर कानून

Share This News

News Uttaranchal :  किच्छा। ग्राम मलसा गिरधरपुर श्री तुलसीधाम मंदिर में तुलसी महायज्ञ व संत समागम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना एक बार फिर जाग गई है। कहा कि धर्मांतरण घुन की तरह खा रहा था, इसके लिए राज्य में कठोर कानून बनने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने तुलसीधाम में लंगर हाॅल बनवाने और हाईवे से मलसागिरधरपुर जाने वाले मार्ग का नाम तुलसीधाम मार्ग रखने की घोषणा की।
बृहस्पतिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के मलसा स्थित श्री तुलसीधाम मंदिर पहुंचने पर स्वामी राजेंद्र दास महाराज ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह अच्छे संस्कारों की पहचान है कि पूरे गांव के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं एकत्र होकर गुरुओं की याद में इतना बड़ा समागम कर रहे हैं। कहा कि गुरुओं के पास चुंबकीय शक्ति होती है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि में अब धार्मिक स्थानों पर जाना और आसान हुआ है। हेमकुंड साहब, केदार नाथ समेत कई तीर्थस्थलों पर सरकार रोपवे बनाने जा रही है। यमुनोत्री रोपवे के लिए 170 करोड़ का अनुबंध हो गया है।

भापा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने बताया कि 69 वर्षों से चल रहे इस महायज्ञ में भंडारे के दिन पंद्रह हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं। कार्यक्रम का संचालन राजू चावला और राजकुमार ने किया। कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, कमेटी अध्यक्ष वेद प्रकाश खुराना, लक्ष्मण दास बांगा, ओम प्रकाश बांगा, पंकज बांगा आदि मौजूद रहे।

सीएम बोले महायज्ञ में आकर धन्य हुआ
किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुलसी महायज्ञ में शिरकत कर अपने आप को धन्य बताया है। सीएम ने कहा कि जब वे गांव पहुंचे तो मंदिर आने से पहले सोच रहे थे कि आधे घंटे में लौट जाएंगे लेकिन यहां स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के प्रवचनों से इस कदर प्रभावित हुए कि कब दो घंटे बीत गए पता नहीं चला। सीएम ने रुद्रपुर की जज बनी तान्या मिडडा को सम्मानित किया।

admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

5 days ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

3 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

3 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

3 months ago