उच्च शिक्षा हासिल करने में दून के युवा सबसे आगे, दूसरे नंबर पर नैनीताल, इस जिले की सबसे खराब हालत

Share This News

News Uttaranchal :  

एसपीआई की रिपोर्ट में उच्च शिक्षा का डाटा जारी हुआ है। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा हासिल करने में दून के युवा सबसे आगे हैं। दून के 73.36 फीसदी युवा 12वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए डिग्री कॉलेज जा रहे हैं।

 

 

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा हासिल करने में दून के युवा सबसे आगे हैं। दून के 73.36 फीसदी युवा 12वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए डिग्री कॉलेज जा रहे हैं। सिर्फ 27 फीसदी युवा ही 12वीं के बाद उच्च शिक्षा से दूरी बना रहे हैं।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने में दूसरे नंबर पर नैनीताल है। नैनीताल में 57.30 फीसदी युवा डिग्री कॉलेज जा रहे हैं। वहीं, सबसे ज्यादा खराब हालत रुद्रप्रयाग की है। यहां मात्र 27.07 फीसदी युवा उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए डिग्री कॉलेज जा रहे हैं।

सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) की रिपोर्ट में उच्च शिक्षा का यह डाटा जारी हुआ है। उच्च शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर कॉलेजों और नए पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया रहा है। सरकारी डिग्री कॉलेजों में रोजगारपरक शिक्षा को शुरू कर छात्रों को नए अवसर दिए जा रहे हैं।

 

शिक्षा का हब है दून

उत्तराखंड में शिक्षा के मामले में दून हमेशा से आगे रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यहां पर युवा शिक्षा के लिए आते हैं। यही नहीं आसपास के जिले राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के युवा भी दून में शिक्षा के लिए लगातार आते रहते हैं। शिक्षा के हब के रूप में दून की पहचान है। यही वजह है कि सिर्फ देश से ही नहीं विदेशी छात्र भी शिक्षा के नए अवसर तलाश करते हुए दून पंहुचते हैं।

12वीं के बाद नौकरी पर चले जाते हैं युवा 

अक्सर यह भी देखने को मिलता है कि 12वीं के बाद कुछ युवा पुलिस, सेना या अन्य विभागों में छोटे पदों पर भर्ती होने के लिए चले जाते हैं। ऐसे में उनकी आगे की शिक्षा भी पूरी नहीं हो पाती है। वहीं कुछ युवाओं को परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते 12वीं के बाद प्राइवेट नौकरी करनी पड़ती है। ऐसे में उनकी पढ़ाई भी रुक जाती है।

जिला – उच्च शिक्षा लेने वाले युवाओं का प्रतिशत
अल्मोड़ा – 48.21%
बागेश्वर – 30.82%
चमोली – 35.28%
चंपावत – 43.20%
देहरादून – 73.36%
हरिद्वार – 53.51%
नैनीताल – 57.30%
पौड़ी गढ़वाल – 56.74%
पिथौरागढ़ – 36.79%
रुद्रप्रयाग – 27.07%
टिहरी गढ़वाल – 29.85%
ऊधमसिंह नगर – 42.33%
उत्तरकाशी – 38.48%

admin

Recent Posts

वृक्ष मित्र समीति के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज लाल पानी में फलदार वृक्षों का वितरण

कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…

3 months ago

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

3 months ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

3 months ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

3 months ago