News Uttaranchal : कोटद्वार : आज 2 मार्च 2023 एकोहम फाउंडेशन के द्वारा लालपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें कोटद्वार की 7 कीर्तन मंडलियों ने प्रतिभाग किया इस उपलक्ष पर हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि थे उन्होंने संबोधन में एकोहम फाउंडेशन द्वारा कैंसर में किए गए किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथाहोली में केमिकल रंगों का प्रयोग रोकने तथा घर में बने प्रकृतिक रंगों के प्रयोग करने की अपील की
महिला दिवस में सभी महिलाओं को बधाई दी इस अवसर पर एकोहम फाउंडेशन की संस्थानक डॉक्टर बडोनी ने महिलाओं का स्तन कैंसर के विषय में जागरुक किया, तथा इस बीमारी के रोकथाम के बारे में अवगत कराया एकोहम फाउंडेशन 2017 से गढ़वाल में प्रारंभिक जांच और कैंसर जागरुकता के विषय में कार्य कर रहा है कार्यालय में लालपुर पार्षद श्रीमती लीला कर्णवाल ने भी एकोहम फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में शिव शक्ति मंडली को प्रथम विजेता घोषित किया गया तथा मुख्य अतिथि श्री पद्मेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा विजेता टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…
राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…
रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…
प्रदेश में नए साल से अब तक बारिश बर्फबारी न होने से सूखी ठंड लोगों…