Dehradun: सावधान.. QR कोड से पेमेंट करते समय रखें ये खास ध्यान, वॉशिंग मशीन के भुगतान में महिला ने डूबा दी रकम
पुलिस के अनुसार, अक्षत कपूर निवासी सुभाषनगर ने तहरीर में बताया कि ऑनलाइन पोर्टल ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने की पोस्ट डालने के बाद 18 जनवरी को उन्हें एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने फोन पर ही मशीन खरीदने की डील की। उसने ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दिया। इसके लिए एक बार कोड भेजा।
ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन का पोस्ट डालकर एक व्यक्ति साइबर ठगों के जाल में फंस गया। ठगों ने मशीन खरीदने का झांसा दिया और फिर भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेजा। जैसे ही व्यक्ति ने क्यूआर कोड स्कैन किया, खाते से कई बार में 99 हजार रुपये कट गए।
मामले में क्लेमेंटटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अक्षत कपूर निवासी सुभाषनगर ने तहरीर में बताया कि ऑनलाइन पोर्टल ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने की पोस्ट डालने के बाद 18 जनवरी को उन्हें एक कॉल आई।
कॉल करने वाले ने फोन पर ही मशीन खरीदने की डील की। उसने ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दिया। इसके लिए एक बार कोड भेजा। पीड़ित ने इसे ई-वॉलट से स्कैन किया। इसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके खाते से रकम कट गई। साइबर ठगी के इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
सावधान…क्यूआर कोड से भुगतान होता है लिया नहीं जाता