रुड़की में दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी ने फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसी युवती अस्पताल में भर्ती
News Uttaranchal : उत्तराखंड के रुड़की में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। दवाई लेकर घर लौट रही दुष्कर्म पीड़िता युवती पर आरोपी ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब से युवती बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने करीब दो सप्ताह पूर्व पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।