अगले पांच दिन बारिश और बर्फबारी के आसार, बागेश्वर में जमकर हुई ओलावृष्टि
News Uttaranchal : उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। जिसके बाद बागेश्वर जिले के लीती क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फल और सब्जी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। फलों के पेड़ों में लगे बौर भी गिर गए हैं।
बता दें कि अगले पांच दिन उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। जनपद देहरादून में भी बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।