News Uttaranchal : कोरोना महामारी के बाद अब H3N2 वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। बता दें कि 16 से 26 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने इसकी जानकारी दी है।
पुडुचेरी में H3N2 वायरस के 70 से अधिक मामले:
जानकारी के लिए बता दें कि पुडुचेरी में H3N2 वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 11 मार्च को कहा था कि पुडुचेरी में 4 मार्च तक वायरल एच3एन2 वायरस से संबंधित 79 वायरस के मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक H3N2 से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है।
इन चार क्षेत्रों के स्कूल हुए बंद:
बच्चों में इन्फ्लुएंजा के वायरल के प्रसार को देखते हुए पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के सभी चार क्षेत्रों के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए है। शून्य काल के दौरान विधानसभा में बोलते हुए, गृह और शिक्षा मंत्री ए नम्माशिवयम ने कहा कि विशेष रूप से बच्चों में इन्फ्लूएंजा के प्रसार को देखते हुए, सरकार ने निजी तौर पर प्रबंधित संस्थानों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों सहित प्राथमिक कक्षा से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।
क्या है एच3एन2?
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, एच3एन2 एक इन्फ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों में फैलता है और इंसान इससे संक्रमित होते है। इसके लक्षण आम फ्लू जैसे ही होते हैं। बुखार, खांसी, नाक बहना, शरीर में दर्द होना, उल्टी और दस्त इसके मुख्य लक्षण है।
उत्तराखंड की धामी सरकार ने 51 हजार की सब्सिडी बंद कर दी है। अब उपभोक्ताओं…
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…
राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…
रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…