नकल माफिया हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, तहसीलदार रिसीवर नियुक्त
News Uttaranchal : चर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की हरिद्वार में भी संपत्ति कुर्क हो गई। सोमवार को डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने संपत्ति को कुर्क की। डीएम ने संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार को नियुक्त कर दिया।
एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जनों आरोपियों को सलाखों पीछे पहुंचाया है, जबकि इसके मास्टरमाइंड हाकम सिंह को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। हाकम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। परीक्षा घोटाले से करोड़ों रुपये की प्रदेशभर में खरीदी गई संपत्तियों को चिन्हित करते हुए कुर्क करना शुरू कर दिया था।