दिल्ली-एनसीआर समेत हिला पूरा उत्तर भारत, भूकंप के ज़ोरदार झटकों से दहशत, घरों से बाहर दौड़े लोग।

Share This News

News Uttaranchal : कजाखिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से लेकर भारत और चीन में मंगलवार रात करीब 10:17 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदु कुश में बताया जा रहा है जहां रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। उधर धरती में कंपन महसूस होते ही घरों के पंखे हिलने लगे और लोग परेशान होकर अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

 

 

 

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के बड़े इलाके में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जहां पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। तो वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी भूकंप के जबरदस्त झटके आए हैं। उधर इस बार भूकंप की टाइमिंग भी और बार की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा रही, इस बार करीब 5 मिनट तक एक के बाद एक भूकंप के कई झटके आए। उधर इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में करीब 6.6 की तीव्रता का भूकंप आया। वहीं कजाखिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। धरती में कंपन महसूस होते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।

 

 

 

 

 

मंगलवार रात करीब 10.20 बजे नई दिल्ली, एनसीआर, नोएडा, मेरठ, आगरा, लखनऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों में भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर आ गए, भूकंप के झटकों से सड़क पर चलने वाली गाड़ियां भी हिलने लगी। फरवरी माह में तीन बार के बाद मार्च माह में भी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बारे में जानकारी मिलते ही लोग दौड़कर घरों से बाहर आ गए और काफी देर तक बाहर ही रहे। भूकंप के झटकों के बाद विभिन्न क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर भी देखे गए। इसके बाद लोग एक-दूसरे को फोन कर भूकंप के बारे में बताने लगे। साथ ही दूसरे क्षेत्रों का हालचाल भी जानने लगे। लोगों का कहना था कि पिछले 5 साल के भीतर इतने तेज भूकंप के झटके कभी महसूस नहीं किए गए। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग घर छोड़कर मैदान में आ गए। वहीं एनसीआर में अफरातफरी का माहौल बन गया। उधर सबसे ज्यादा खौफ  बहुमंजिला और ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में देखने को मिला।

admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

5 days ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

3 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

3 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

3 months ago