10 January 2025

मैंने शराब की दुकान खोलने की कोई NOC नही दी है, और नही यह कोई प्रक्रिया है : मेयर हेमलता नेगी

0
WhatsApp Image 2023-04-11 at 11.21.16
Share This News

News Uttaranchal : दिनाँक 10 – 4 2023 को कोटद्वार बिधायक / विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूरी का घमण्डपुर कोटद्वार में शराब की दुकान न खोले जाने के लिए आंदोलित महिलाओं के बीच बिबादास्पद बयान कि “कोटद्वार महानगर महापौर ने NOC देकर शराब की दुकान खुलवाई” को लेकर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी एवम पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसी भारी संख्या में बस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए आन्दोलित महिलाओं के बीच पहुंचे और बर्तमान बीजेपी सरकार एवम विधायिका के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर प्रदर्शन के साथ उनके इस्तीफे की मांग की।

इस अवसर पर मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि माननीय विधायिका का बयान हास्यास्पद के साथ जनता को गुमराह करने वाला है, मैंने शराब की दुकान खोलने की कोई NOC नही दी है और नही यह कोई प्रक्रिया है। यदि मेरे द्वारा जारी कोई NOC उपलब्ध होगी तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगी, अन्यत: विधायिका सत्यता दें।

 

 

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार, शासन- प्रशासन के जरिए आबकारी विभाग से प्रक्रिया कराता है न कि नगर निगम, मा0 विधायिका जी को जानकारी दुरस्त कर दुष्प्रचार से बचना चाहिए।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, संजय मित्तल, अमित राज सिंह, विजय रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, बलबीर सिंह रावत, गीता नेगी, सुनीता बिष्ट, बिनीता भारती, रूपेंद्र सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, अनिल चौधरी, अनिल रतूड़ी, सुवेग जोशी, महाबीर सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, राजेन्द्र कुमार, विवेक शाह, शुधाशु नेगी, राजा आर्य, कृपाल सिंह नेगी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता सामिल थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!