News Uttaranchal : Investor Summit: उत्तराखंड वैश्विक स्तर पर निवेशकों को लुभाने की तैयारी कर रहा है। पुष्कर सिंह धामी सरकार आगामी अक्टूबर अथवा नवंबर माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस समिट का उद्घाटन करने को आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार वर्ष 2025 तक सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को धरातल पर उतारने में जुटी है। अगले पांच वर्षों में राज्य के जीएसडीपी को दोगुना करने पर भी काम शुरू किया गया है। प्रदेश की आर्थिकी को गति देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर भी सरकार ने काम प्रारंभ कर दिया है।
देश-विदेश से पूंजी निवेशकों को उत्तराखंड आमंत्रित किया जाएगा, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हो सके। इस वर्ष आगामी अक्टूबर या नवंबर माह में इस समिट का आयोजन हो सकता है। प्रदेश में पूंजी निवेश जितना अधिक होगा, राज्य की आर्थिकी उतना मजबूत होगी, साथ में रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।
इससे पहले वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट हो चुका है। इसमें बड़ी संख्या में उद्यमियों ने राज्य में निवेश करने में रुचि दिखाई थी। उस दौरान मिले निवेश के प्रस्तावों पर अब भी कार्य चल रहा है। अब विशेषज्ञ संस्था मैकेंजी ग्लोबल भी इन्वेस्टर्स समिट की कार्ययोजना को अंतिम रूप दे रही है।
मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दुबई, सिंगापुर और यूरोप के देशों में रोड शो किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समिट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा।
ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…
उत्तराखंड की धामी सरकार ने 51 हजार की सब्सिडी बंद कर दी है। अब उपभोक्ताओं…
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…