कैमरों के सामने अतीक और अशरफ़ की गोली मारकर हत्या ..
News Uttaranchal : प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में जांच कराने के दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। इसी बीच मेडिकल कॉलेज के पास दोनों की हत्या कर दी गई। दोनों के शवों के पास पिस्टल पड़ी हुई है। गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
अतीक के हत्यारों के नाम के खुलासे हुए
अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान उजागर हो गई है। बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या हैं।
अतीक-
घटना के ठीक बाद अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया गया है कि हमलावरों को भी जमीन पर गिराकर पकड़ा गया।