10 January 2025

Chardham Yatra 2023: पंजीकरण पांच लाख पार, टूटेंगे कई कीर्तिमान… 50 लाख से ज्यादा यात्रियों के आने की उम्मीद

0
chaar dhaam
Share This News

News Uttaranchal : 

22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्साह है। केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल पंजीकरण की संख्या पांच लाख पार हो चुकी है। मई में बाबा केदार के दर्शन करने के लिए 3.40 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं।कोविड महामारी के कारण 2020 व 2021 में चारधाम यात्रा बाधित रही।

दो साल बाद 2022 में तीन मई से चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित हुई। पूरे यात्रा काल में 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधामों में दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह है।

इसका अंदाजा चारधाम यात्रा के पंजीकरण और केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग से लगाया जा सकता है। यात्रा शुरू होने में छह दिन शेष है। प्रतिदिन औसतन 30 हजार श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण कर रहे हैं। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक 14.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं।

 

गंगोत्री धाम के लिए हो चुके 1.77 लाख से अधिक पंजीकरण
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे। मई में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध है, जिसमें केदारनाथ धाम के लिए 3.40 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 2.92 लाख, यमुनोत्री के लिए 1.52 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 1.77 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

धाम मई 2022 में दर्शन करने वाले श्रद्धालु इस बार अब तक पंजीकरण
केदारनाथ 435208 518330
बदरीनाथ 452770 436022
गंगोत्री 254266 264913
यमुनोत्री 190104  234321

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!