एनएच और स्टेट हाईवे के किनारे भवन निर्माण के लिए नक्शा अनिवार्य, पढ़ें अन्य फैसले
News Uttaranchal : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएच और स्टेट हाईवे के किनारे भवन निर्माण के लिए नक्शा अनिवार्य होगा। वहीं, मंत्री सतपाल महाराज ने कैबिनेट में फिर सीआर का मुद्दा उठाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के दिए निर्देश दिए।
पढ़ें अन्य फैसले
- प्रदेश में 17648 पॉलीहाउस को कैबिनेट की हरी झंडी मिली।
- किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी और एक लाख किसानों को मिलेगा रोजगार।
- नीलकंठ महादेव रोपवे पीपीपी मोड पर बनाने की मंजूरी, दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
- 22 हजार उपनलकर्मियों को अब हर महीने प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।
- गरीब तिब्बतियों के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशिमाफ।
- 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।