News Uttaranchal : केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए आठ हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। इसके अलावा देर शाम तक पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं का केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए पुलिस की ओर से सोमवार को तीर्थयात्रियों को श्रीनगर और नई टिहरी में रोक दिया गया। श्रीनगर से आगे होटल बुकिंग करा चुके यात्रियों को मौसम को देखते हुए आगे भेजा जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस यात्रियों को मुख्य पड़ावों पर रोकने लगी है। श्रीनगर में यात्रा वाहनों को एनआईटी के समीप रोककर अस्थायी पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है। इसके अलावा एनाउंसमेंट कर यात्रियों से मौसम सामान्य होने पर ही आगे जाने की अपील की जा रही है। सोमवार शाम तक पार्किंग में लगभग 50 वाहन खड़े करवा दिए गए। जिन यात्रियों की बुकिंग श्रीनगर से आगे थी उन्हें कुछ देर रोक कर जाने दिया गया।
गुजरात के द्वारिका से आए यात्री प्रमोद और स्वदेश ने बताया कि उनकी 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम जाने की बुकिंग है लेकिन पुलिस ने मौसम खराब होने का हवाला देकर श्रीनगर में रोक दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि यात्रियों के ठहरने के व्यवस्था की जा रही है। यदि यात्रियों की संख्या बढ़ी या जो यात्री होटलों में रहने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें धर्मशाला, एनआईटी, पॉलीटेक्नीक और इंटर कॉलेज के भवन में ठहराया जा सकता है।
दूसरी ओर टिहरी में भी पुलिस ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को फिलहाल रोक दिया है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यात्रियों को भद्रकाली, व्यासी में रोककर उन्हें फिलहाल ऋषिकेश में रुकने को कहा गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों पर कोई पाबंदी नहीं है।
Uttarakhand News 17 Dec 2024: प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले इसकी…
कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…
गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…
यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…
उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को अब विधेयक के रूप में…