बदला मौसम, चोटियों पर हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश, त्यूणी में घर पर गिरी बिजली
News Uttaranchal : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दोपहर को मौसम खराब हो गया। यमुनोत्री क्षेत्र में बर्फबारी हुई तो वहीं, निचले इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हल्की बारिश हुई। वहीं, शाम को जौनसार बावर क्षेत्र में मौसम बिगड़ गया। चकराता में भारी ओलावृष्टि से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, त्यूणी में एक मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसके चलते मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घर में कोई नहीं था।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, गर्जना के साथ बर्फबारी की संभावना है। जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
मसूरी में हुई बारिश,तापमान में आई गिरावट,बढी ठंड
पहाङो की रानी मसूरी में मंगलवार को देर शाम को मौसम ने करवट ली ,शहर में झमाझम बारिश हो गई जिससे एक बार फिर ठंड लौट आई है ,बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया,शहर में घुमने आए पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए ।
मंगलवार को देर शाम को शहर में झमाझम बारिश हुई जिससे शहर में ठंड बढ गई ,बारिश के बाद तापमान गिरकर 13 डिग्री तक पहुंच गया जिससे लोगों के गर्म कपङे एक बार फिर बाहर निकल आए,पर्यटकों ने भी शहर में खूब गर्म कपङों की खरीददारी की।