अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज पर ED की बड़ी कार्रवाई, 5.06 करोड़ की संपत्ति की अटैच
News Uttaranchal : उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और कॉलेज की संपत्ति अटैच की है। ईडी की यह कार्रवाई आरती चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ हुई है। यह ट्रस्ट अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज चलाता है। जिसकी रुड़की में कुल 5.06 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है।
बताया जा रहा है कि अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज के मालिकों ने छात्रवृत्ति की रकम से बहुत सी संपत्ति खरीदी थीं। इसके अलावा काफी कैश भी निकाला था। ईडी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक तीन कॉलेजों की 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की है। जल्द ही कुछ और कॉलेजों की भी बारी आने वाली है।