अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज पर ED की बड़ी कार्रवाई, 5.06 करोड़ की संपत्ति की अटैच

Share This News

News Uttaranchal :  उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और कॉलेज की संपत्ति अटैच की है। ईडी की यह कार्रवाई आरती चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ हुई है। यह ट्रस्ट अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज चलाता है। जिसकी रुड़की में कुल 5.06 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है।

बताया जा रहा है कि अमृत ग्रुप ऑफ कॉलेज के मालिकों ने छात्रवृत्ति की रकम से बहुत सी संपत्ति खरीदी थीं। इसके अलावा काफी कैश भी निकाला था। ईडी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक तीन कॉलेजों की 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की है। जल्द ही कुछ और कॉलेजों की भी बारी आने वाली है।

क्या था छात्रवृत्ति घोटाला

बता दें कि 2012 से 2015 तक निजी शिक्षण संस्थानों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छात्रवृत्ति की रकम की बंदरबांट की थी। शुरुआत में यह घोटाला 200 करोड़ रुपये से अधिक का बताया गया। इस पर एसआईटी ने जांच की तो 100 से भी अधिक मुकदमे शिक्षण संस्थानों के मालिकान और अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किए गए। इनमें एसआईटी पिछले दिनों चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू की थी। ईडी ने 50 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को नोटिस भेजा था। इनमें देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश आदि प्रदेशों के शिक्षण संस्थान शामिल थे।

ये कार्रवाई हुई अब तक

  • वली ग्राम उद्योग विकास संस्थान के टेकवर्ड कॉलेज-1.45 करोड़ रुपये
  • फियोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस-5.62 करोड़ रुपये
admin

Recent Posts

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

2 days ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

2 days ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

1 week ago