राजधानी में शर्मनाक घटना, चंडीगढ़ की युवती से टैक्सी चालक ने किया दुष्कर्म, जन्मदिन के लिए थी आई
News Uttaranchal : देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना शुक्रवार को सामने आई है। चंडीगढ़ की एक युवती से देहरादून में टैक्सी चालक ने दुष्कर्म किया। युवती चंडीगढ़ से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए आई थी और बृहस्पविार देर रात शिमला बाईपास के पास वह एक टैक्सी में बैठी थी।
रात में कार चालक ने शिमला बाईपास से आईएसबीटी के रास्ते में युवती से बदतमीजी करनी शुरू दी। युवती से दुष्कर्म के बाद उसका बैग लूट आरोपी फरार हो गया। किसी तरह युवती आईएसबीटी पहुंची और दोस्त को बुलाकर सारी बात बतई। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।