कोटद्वार : युवक ने गला काट कर किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में भर्ती
काेटद्वार। भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ पूर्वी निवासी एक युवक ने अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में राजकीय बेस अस्पताल मेें भर्ती कराया है। उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को सामान्य बताया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बेस अस्पताल से एक युवक द्वारा गला काटने की सूचना पुलिस को अस्पताल से मिली थी। अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल की गई। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि झंडीचौड़ पूर्वी निवासी विक्रम सिंह ( 40 ) पुत्र प्रेम सिंह कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे परिवार के लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उन्होंने विक्रम के कमरे से चीख की आवाज सुनी। बताया कि कमरे के अंदर वह लहूलुहान हालत में देखा। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती कर दिया। अस्पताल में भर्ती विक्रम सिंह ने बताया कि वह डिप्रेशन में था, उसने गर्दन कब काटी, उसे पता नहीं चला।