डोईवाला : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर हुई डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के सरकारी भूमि पर बने घर पर धामी सरकार का बुलडोजर चल गया। उत्तर प्रदेश में भले ही ऐसी कार्यवाही आमतौर पर देखी जाती हो परंतु उत्तराखंड में शायद यह पहली कार्रवाई होगी जिसमें कि किसी अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाया गया हो।
बता दें कि 15 अक्टूबर 2022 को मंत्री के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला स्थित निवास पर डकैती को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड महबूब को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो आरोपित अभी भी फरार हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही है।
इस डकैती में डोईवाला के कुडकावाला बस्ती में स्थित सरकारी भूमि पर अपना घर बनाकर रह रहे महबूब की भूमिका मास्टरमाइंड के रूप में देखी गई थी। क्योंकि महबूब का व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर आना जाना था और वह ठेकेदारी का कार्य करता था। जिससे कि वह उनके घर से पूरी तरह वाकिफ था और उसने ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अपराधियों को एकत्र कर इस डकैती की योजना बनाई थी।
आरोपी महबूब मूल रूप से ग्राम बसेड़ा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर का निवासी है। अक्टूबर माह में हुई डकैती के बाद दैनिक जागरण ने सबसे पहले आरोपित के सरकारी भूमि पर बने घर का मामला उठाया था। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकारी भूमि पर बने मास्टरमाइंड के घर को तोड़ने की मांग की थी।
जिस स्थान पर आरोपित का यह घर बना हुआ है वह बस्ती पूरी ही अवैध रूप से एसएसबी के समीप सरकारी भूमि पर बसी हुई है। तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के सरकारी भूमि पर बने घर को ध्वस्त करने के निर्देश मिले थे। जिसको लेकर कार्यवाही की गई है। अन्य अतिक्रमण के विरुद्ध भी लगातार तहसील प्रशासन की कार्रवाई की जा रही है।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। कभी एक वोट, कभी पर्ची, तो…
कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…
ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…