उत्‍तराखंड में मंत्री के चचेरे भाई के घर डाली डकैती, प्रशासन ने आरोपी के घर चलवा दिया बुलडोजर

Share This News

डोईवाला : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर हुई डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के सरकारी भूमि पर बने घर पर धामी सरकार का बुलडोजर चल गया। उत्तर प्रदेश में भले ही ऐसी कार्यवाही आमतौर पर देखी जाती हो परंतु उत्तराखंड में शायद यह पहली कार्रवाई होगी जिसमें कि किसी अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाया गया हो।

 

 

2022 में हुई थी डकैती

बता दें कि 15 अक्टूबर 2022 को मंत्री के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला स्थित निवास पर डकैती को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड महबूब को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो आरोपित अभी भी फरार हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही है।

 

 

यूपी के अपराधियों के साथ बनाई थी योजना

इस डकैती में डोईवाला के कुडकावाला बस्ती में स्थित सरकारी भूमि पर अपना घर बनाकर रह रहे महबूब की भूमिका मास्टरमाइंड के रूप में देखी गई थी। क्योंकि महबूब का व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर आना जाना था और वह ठेकेदारी का कार्य करता था। जिससे कि वह उनके घर से पूरी तरह वाकिफ था और उसने ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अपराधियों को एकत्र कर इस डकैती की योजना बनाई थी।

आरोपी महबूब मूल रूप से ग्राम बसेड़ा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर का निवासी है। अक्टूबर माह में हुई डकैती के बाद दैनिक जागरण ने सबसे पहले आरोपित के सरकारी भूमि पर बने घर का मामला उठाया था। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकारी भूमि पर बने मास्टरमाइंड के घर को तोड़ने की मांग की थी।

जिस स्थान पर आरोपित का यह घर बना हुआ है वह बस्ती पूरी ही अवैध रूप से एसएसबी के समीप सरकारी भूमि पर बसी हुई है। तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के सरकारी भूमि पर बने घर को ध्वस्त करने के निर्देश मिले थे। जिसको लेकर कार्यवाही की गई है। अन्य अतिक्रमण के विरुद्ध भी लगातार तहसील प्रशासन की कार्रवाई की जा रही है।

admin

Recent Posts

वृक्ष मित्र समीति के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज लाल पानी में फलदार वृक्षों का वितरण

कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…

3 months ago

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

3 months ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

3 months ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

3 months ago