अब नशा मुक्ति केन्द्रो की होगी निगरानी, कमेटी करेगी जांच फिर तय की जाएगी जिम्मेदारी

Share This News

प्रदेश में कई नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। यहां कई लोगों का इलाज भी हो रहा है लेकिन इन केंद्रों की निगरानी कौन कर रहा है। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। यही कारण है कि कई केंद्र मनमानी पर उतर आए हैं। हालांकि, अब इस समस्या से निपटने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जज की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जो इन केंद्रों की जांच करेगी।

 

कमेटी जांच रिपोर्ट को सरकार को सौंपेगी। जिसके आधार पर किसी एक विभाग को इन नशा मुक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस कमेटी में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कमेटी की जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि कितने क्षेत्रफल में केंद्र खोला जा सकता है। एक कमरे में कितने मरीजों को रखा जा सकता है। मरीजों पर कितने डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और काउंसलर होंगे।

दून में हैं 22 केंद्र, कोई घटना हो जाए तो विभाग झाड़ लेते हैं पल्ला

शहर में करीब 22 नशा मुक्ति केंद्र हैं। इन केंद्रों की जानकारी किसी भी विभाग के पास स्पष्ट नहीं है। स्वास्थ्य विभाग कहता है कि यह केंद्र हमारी निगरानी में नहीं चलते। जबकि ऐसा ही जवाब समाज कल्याण विभाग का भी रहता है। अगर किसी केंद्र में कोई घटना घट जाती है तो सभी विभाग मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं। पिछले दिनों चंद्रबनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भी नशा मुक्ति केंद्र के बारे में कोई विभाग कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ।

नशा मुक्ति केंद्र किस विभाग की देखरेख में हैं यह स्पष्ट नहीं है। प्रदेश में सबसे अधिक 22 नशा मुक्ति केंद्र देहरादून में हैं। अब इनकी निगरानी के लिए जिम्मेदारी तय करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। -डॉ. संजय जैन, सीएमओ देहरादून

admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

7 days ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

3 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

3 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

3 months ago