इनवेस्टर्स समिट से चमकेगा पहाड़, CM धामी ने रखा दो लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य

Share This News

उत्तराखंड की तस्वीर अब बदलने लगी है। अब इस राज्य में हर तरह की सुविधाएं पर्यटकों को मिल रही हैं। इन सभी के बीच रोजगार की सुविधा भी उत्तराखंड के युवाओं को मिल रही है। लगातार बढ़ते निवेश से रोजगार के नए अवसर भी सरकार मुहैया करा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में निवेश के अवसरों को और बढ़ाने पर जोर दिया है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट में सरकार का लक्ष्य दो लाख करोड़ रुपये के निवेश को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश बढे, आर्थिक संसाधनों में वृद्धि एवं औद्योगिक वातावरण का सृजन हो, इसके लिए लैंड बैंक तैयार कर सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाया जा रहा है।

स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दे रही सरकार

बुधवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का शांत वातावरण उद्यमियों के सर्वथा अनुकूल है। पर्यटन, उद्योग, कृषि आदि महत्वपूर्ण विभागों पर नीति तैयार कर स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य के विकास के लिए आगामी 10 सालों का रोड मैप तैयार किया गया है।

राज्य की जीएसडीपी 25 प्रतिशत बढ़ी

सीएम धामी ने कहा कि बोधिसत्व विचार श्रृंखला के माध्यम से विषय विशेषज्ञों के सुझावों पर योजनाएं तैयार की जा रही हैं। साथ ही जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं के निर्णयों को तत्परता से लागू करने के लिए धरातल पर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य की जीएसडीपी 25 प्रतिशत बढ़ी है। राज्य का राजस्व दोगुना बढ़े, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

फिल्मकारों के लिए उत्तराखंड पंसदीदा डेस्टिनेशन

उत्तराखंड में प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत पहाड़ियों के चलते पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इसी सुंदरता के चलते उत्तराखंड डायरेक्ट और अभिनेताओं की पहली पसंद भी है। इसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्मांकन के लिए पूरा उत्तराखंड फिल्मकारों के लिए पंसदीदा डेस्टिनेशन है। पर्यटन के क्षेत्र में होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह भी आर्थिकी का मजबूत आधार है।

चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने की व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा विपरीत मौसम तथा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चुनौतीपूर्ण रहती है। सरकार ने इस चुनौती का सामना करने के लिए व्यवस्था बनाई है। अब तक 20 लाख श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। हिमाच्छादित क्षेत्र में होने वाली यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम की भांति मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। जागेश्वर धाम में इसका कार्य आरंभ किया गया है। इसके तहत 16 मंदिरों का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

 

admin

Recent Posts

71वां गढ़वाल कप: मैदान पर गढ़वाल हीरोज का ‘धमाका’, शूटआउट के रोमांच में जीता मेरठ

कोटद्वार :  स्टेडियम में फुटबॉल का जुनून: भारी भीड़ के बीच सेमीफाइनल की दो टीमें…

2 weeks ago

वृक्ष मित्र समीति के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज लाल पानी में फलदार वृक्षों का वितरण

कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…

6 months ago

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

6 months ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

6 months ago