देहरादून: Civil Service Coaching: संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्तराखंड के तीन विश्वविद्यालयों में कोचिंग सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। इन कोचिंग सेंटर में छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, जिसमें छात्राओं और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वरीयता दी जाएगी।
Civil Service Coaching संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्तराखंड के तीन विश्वविद्यालयों में कोचिंग सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। ये कोचिंग सेंटर आगामी अक्टूबर माह से शुरू किए जाने प्रस्तावित हैं। राज्यपाल ने तीनों कुलपतियों को इन सेंटर के संचालन के लिए आवश्यक तैयारी और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कोचिंग सेंटर दून विश्वविद्यालय देहरादून, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में संचालित होंगे। ये कोचिंग सेंटर आगामी अक्टूबर माह से शुरू किए जाने प्रस्तावित हैं।
कोचिंग सेंटर प्रारंभ किए जाने के संबंध में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शुक्रवार को राजभवन में तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड से संघ लोक सेवा आयोग में बहुत कम संख्या में अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो रहे हैं। उत्तराखड अपने आप में शिक्षा और अध्ययन का केंद्र रहा है। हमें 15-20 बच्चों के सिविल सेवा में निकलने से संतुष्ट नहीं होना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे यहां बेहद प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन वे संसाधनों के अभाव और अन्य कारणों से इन परीक्षाओं में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं। इसे देखते हुए ऐसे प्रतिभावान और सिविल सेवा में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए तीन विश्वविद्यालयों में कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। इन सेंटर में रियायती शुल्क में अभ्यर्थियों को तैयारी कराई जाएगी। इन सेंटर में विषय विशेषज्ञ छात्रों की कक्षाएं लेंगे। साथ ही अग्रणी श्रेणी के संस्थानों के विशेषज्ञों की सहायता भी ली जाएगी।
राज्यपाल ने तीनों कुलपतियों को इन सेंटर के संचालन के लिए आवश्यक तैयारी और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए परीक्षा शुल्क आदि का निर्धारण, विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को योजनाबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो सुरेखा डंगवाल, कुलपति गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय डा मनमोहन चौहान, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रो एनके जोशी एवं राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी बीपी नौटियाल उपस्थित रहे।
उत्तराखंड की धामी सरकार ने 51 हजार की सब्सिडी बंद कर दी है। अब उपभोक्ताओं…
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…
राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…
रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…