अग्निवीर योजना पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, कर्नल कोठियाल ने दिया ये बड़ा बयान

Share This News

सैन्य बहुल उत्तराखंड में सेना की अग्निवीर योजना पर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव से पहले अग्निवीर योजना के जरिये राज्य के युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए स्वाभिमान यात्रा निकालने का एलान किया है। जवाब में शनिवार को भाजपा ने भी योजना के समर्थन में जनजागरण अभियान छेड़ेगी।

पहले दिन उसने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल और इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शौर्य डोभाल को मैदान में उतारा। दोनों नेताओं ने कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा को युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास करार दिया। उन्होंने अग्निवीर योजना की खूबियां बताई।

 

प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कोठियाल ने कहा, अग्निवीर योजना अभी मात्र एक वर्ष हुए हैं और लिहाजा इसका सर्वाधिक परिणाम आगे आएगा। सेना की औसत आयु को कम कर यह योजना भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि करने वाली है। सेवा के दौरान वेतन और बाद में दी जाने वाली एकमुश्त रकम युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी।

पार्टी प्रदेश भर में चलाएगी वृहद जनजागरण अभियान
सेना की संख्या में कटौती किए बिना, चार वर्ष की अवधि के बाद 25 फीसदी को सेना में आगे बढ़ाए जाने से यह योजना अग्निवीर के रूप में चार गुना रोजगार के अवसर तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, अग्निवीर को सेना में स्थायी तौर पर आगे बढ़ाने की सीमा को 25 फीसदी से 50 फीसदी करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। साथ ही चार वर्ष के बाद राज्य एवं केन्द्र सरकार की नौकरियों में उन्हें आरक्षण मिलेगा और सेना से मिली दक्षता एवं एकमुश्त रकम उनके स्वरोजगार में मददगार साबित होगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अग्निवीर योजना की अधिक से अधिक जानकारी जनता के मध्य पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी प्रदेश भर में वृहद जनजागरण अभियान चलाएगी।

कांग्रेस पर बरसे डोभाल, बोले, युवाओं को भ्रमित न करे
भाजपा की कार्यसमिति सदस्य शौर्य डोभाल ने योजना के खिलाफ कांग्रेस के स्वाभिमान यात्रा पर कटाक्ष किया। कहा, ये वे लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते सेना और देश की बेहतरी के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया। आज देश और देशवासियों की मजबूती के लिए शुरू की जाने वाले प्रत्येक कार्य का विरोध करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निवीर योजना को लेकर भी बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी, तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभवों के कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए युवाओं को भ्रमित करने के प्रयासों में जुट गई है। उन्होंने सलाह दी कि बड़े बड़े विशेषज्ञों के लंबे विमर्श के बाद इस योजना को लाया गया है, इसे अभी समय देने की जरूरत है और अनुभवों के आधार पर सुधार की गुंजाइश बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश या देश के अंदर अछे कार्यों की शुरुआत करने पर उनका विरोध करना कांग्रेस की आदत हो गई है ।पार्टी कांग्रेस की इन हरकतों को जनता जानती है इसी के तहत पार्टी ने प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं पत्रकार वार्ताओं का आयोजन करने जा रही है । इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह नेगी, संजीव वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

5 days ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

3 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

3 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

3 months ago