सतपुली : जलाभिषेक के लिए नदी से जल लेने गई दो युवतियां बहीं, मौत
आज उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला मनाया जा रहा है। इसी के साथ आज 17 जुलाई से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सावन मास की शुरुआत भी हो गई है। आज मैदानी क्षेत्रों में सावन का दूसरा तो पहाड़ी क्षेत्रों में सावन का पहला सोमवार है। उत्तराखंड के मंदिरों में तड़के से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। वहीं हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान जारी है।
जलाभिषेक के लिए नदी से जल लेने गई दो युवतियां बहीं, मौत
कोटद्वार में सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई दो युवतियां नयार नदी में डूब गईं। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर सतपुली पुल के समीप दोनों युवतियों के शव बरामद किए हैं। ग्राम ओडलसैंण निवासी दोनों युवती मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं। नदी से जलाभिषेक के लिए जल लेने के दौरान दोनों नदी में डूब गईं।