हरेला : हरियाली, शांति, समृद्धि का प्रतीक लोकपर्व
Harela 2023: हरियाली, शांति, समृद्धि का प्रतीक लोकपर्व हरेला आज मनाया जा रहा है। आज घर-घर में हरेला पूजन किया जाता है और उसके बाद पौधे रोपे जाते हैं । यह पर्व खासकर कुमाऊं में मनाया जाता है। राज्यभर में फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपे जाएंगे।
हरेला का लोकपर्व शिक्षण संस्थाओं में भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ,
लंगूर पट्टी के अन्तर्गत , इण्टर कॉलेज कांडाखाल में भी सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने स्कूल में छायादार वृक्ष के साथ साथ ,फलदार पौधे , आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया एवं प्रकृति को हरा भरा बनाने का संकल्प भी लिया।
उपहार में भेंट किया पौधा
रविवार को विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपकर धरा को हरा भरा करने का संकल्प लिया। कइयों ने एक दूसरे को पौधा उपहार में भेंट कर उसकी सुरक्षा की भी शपथ ली।