10 January 2025

देहरादून :: नाम बदलकर प्यार फिर दुष्कर्म, अब धर्म बदलने का बना रहा था दबाव

0
Cyber Crime
Share This News

युवक ने अपना नाम बदलकर युवती से प्यार किया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पहचान खुली तो युवती से मारपीट की। आरोप है कि अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म बदलने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने युवती के आरोपों के आधार पर युवक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया, क्षेत्र की एक युवती प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान राजीव नगर में समीर नाम के लड़के से हुई। आरोप है कि युवक ने खुद को हिंदू बताया था। शादी का झांसा देकर अपने साथ हरिद्वार की बाबर कॉलोनी ले गया। यहां पता चला कि समीर का असली नाम सावेज है। पीड़िता का कहना है कि जब उसे पता चला कि युवक समुदाय विशेष से है तो वह चौक गई और वहां से निकलने का प्रयास करने लगी। इस पर उसने मारपीट शुरू कर दी। युवती के अनुसार, यह घटना करीब दो माह पुरानी है। हरिद्वार ले जाकर आरोपी ने उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने और निकाह करने का दबाव बनाया। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। वह मुश्किल से वहां से निकलकर आई। एसओ ने बताया, आरोपी सावेज निवासी नेहरू कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!