भारी बारिश से मालन नदी पर बने दोनों वैकल्पिक पुल बहे, आर्मी के गब्बर सिंह कैंप में घुसा पानी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार दोपहर बाद कोटद्वार में भारी बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं, मालन नदी भी उफान पर आ गई। जिससे नदी पर मोटर पुल टूटने के बाद बनाए गए दोनों वैकल्पिक पुल भी बह गए। वहीं, नदी में पानी ज्यादा होने के कारण वैकल्पिक मार्ग पर मजदूर भी फंस गए। पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीन से उनको बाहर निकालने में जुटी है।
आर्मी के गब्बर सिंह कैंप में घुसा पानी
उधर, पनियाली गदेरा भी उफान पर आ गया। जिससे आर्मी के गब्बर सिंह कैंप में बाढ़ का पानी घुस गया। क्षेत्रवासी अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर चले गए हैं।