आईआईटी बीएचयू में देर रात एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसके बाद से छात्रों में काफी रोष व्याप्त है। हजारों की संख्या में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना प्रकाश में आने के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की जा रही है।
बता दें कि आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के कपड़े उतारे और वीडियो भी बनाया गया। कुछ बाहरी युवक बाइक पर आए और उनको घेर लिया। छात्र-छात्रा को अलग करके गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए और अश्लील तस्वीरें खींचीं।
हजारों के संख्या में छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है। छात्रों ने कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। गुरुवार को हजारों छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
घटना के बाद जागी पुलिस
गुरुवार को जब हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन करने परिसर में पहुंचे तो पुलिस हरकत में आ गई है। आईआईटी बीएचयू में हुए छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। जारी निर्देश में लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह पांच तक बंद रहेंगे।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें, कि साल 2017 में भी एक छात्रा के साथ इसी तरह छेड़छाड़ की घटना हुई थी जिससे पूरा देश हिल गया था। इसके बावजूद अभी भी कैंपस कैंपस में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। जिससे ाए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं।
ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…
उत्तराखंड की धामी सरकार ने 51 हजार की सब्सिडी बंद कर दी है। अब उपभोक्ताओं…
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…