ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड ने चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष में फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया
तडागकृत् वृक्षरोपी इष्टयज्ञश्च यो द्विजः ।
एते स्वर्गे महीयन्ते ये चान्ये सत्यवादिनः ॥
अर्थात वृक्षारोपण करने वाले को,यज्ञ का अनुष्ठान करने वाले द्विज के समान स्वर्ग में महत्ता दी जाती है।। (महाभारत, अनुशासन पर्व, अध्याय 58, श्लोक 32) ।।*
कुछ इसी भाव के साथ
प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत एवम आध्यात्मिकता को प्रेरित करने वाली देवभूमि उत्तराखंड राज्य के 23 वें स्थापना दिवस और पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले परिश्रमी स्वयंसेवकों के संगठन ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे ग्रीन आर्मी देवभूमि के स्वयंसेवकों द्वारा डिफेंस कालोनी कौडिया कोटद्वार में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियो की स्मृति में फलदार पौधे का रोपण किया गया । व सभी से अधिक संख्या में पोधा रोपण करने व पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।।
तथा पौधा रोपण कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग सत्यवती रावत , प्रियंका रावत ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी , कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, स्वयंसेवक विनय रावत एवं सत्येंद्र गुसाई आदि मौजूद रहे ।
अध्यक्ष : शिवम् नेगी