7 January 2025

CERT-In Alert: सरकार ने दी चेतावनी, आपके सिस्टम में है यह ब्राउजर तो तुरंत करें अपडेट

0
Hackers3
Share This News

यदि आप भी मॉजिला फायरफॉक्स ब्राउजर या उसके कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ा अलर्ट है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Mozilla यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। CERT-In ने कहा है कि मॉजिला में कई सारे बग हैं जिनका हैकर्स फायदा उठा सकते हैं।

 

 

 

CERT-In ने कहा है कि मॉजिला की कोडिंग में कई सारे बग हैं जिनकी मदद से हैकर्स पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं। इसके अलावा निजी और जरूरी डाटा भी चोरी कर सकते हैं। इस बग को सर्ट ने Note CIVN-2023-0348 नाम दिया है।

 

सर्ट के मुताबिक WebGL2 blitFramebuffer में मेमोरी एक्सेस का बग है जिसकी मदद से हैकर्स मॉजिला ब्राउजर को क्रैश कर सकते हैं। एक अन्य बग की मदद से हैकर्स यूजर्स को गुमराह करके परमिशन ले सकते हैं।

 

एक बग API कॉपिंग कंटेंट का भी है जिसकी मदद से हैकर्स आपके द्वारा कॉपी किए गए कंटेंट को अपने सिस्टम पर पेस्ट करवा सकते हैं। इसके अलावा एक बग ऐसा भी है जिसकी मदद से हैकर्स यूजर्स को गलत वेबसाइट पर ले जा सकते हैं।

कुछ बग यूजर्स को फेक पॉपअप नोटिफिकेशन भी देते हैं। %READER-BYLINE% में एक बग है जिसकी मदद से हैकर्स आपके सिस्टम में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं। इन सभी तरह के बग से बचने का एक ही रास्ता है कि आप अपने सिस्टम और मॉजिला ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!