AI Model: एआई मॉडल से कंपनियों की हो रही मोटी कमाई, नहीं झेलने पड़ रहे सेलिब्रिटीज के नखरे
यदि हम आपसे कहें कोई ऐसा है जो जिंदा नहीं होने के बाद भी हर महीने लाखों रुपये कमा रहा है तो आप शायद यकीन कर लेंगे, लेकिन यदि हम आपसे यह कहें कि कोई ऐसा है जो ना इस दुनिया में है, ना ही उसमें सांसें हैं और ना ही उसे कोई छूकर महसूस कर सकता है, बावजूद इसके वह हर महीने 9 लाख रुपये कमा रहा है तो आप चौंक जाएंगे। वैसे यह चौंक जाने वाली बात भी है। हम यहां AI मॉडल की बात कर रहे हैं। एक ऐसा AI मॉडल है जो हर महीने 9 लाख रुपये कमा रही है। आइए जानते हैं इस AI मॉडल की स्टोरी…