7 January 2025

AI Model: एआई मॉडल से कंपनियों की हो रही मोटी कमाई, नहीं झेलने पड़ रहे सेलिब्रिटीज के नखरे

0
Ai Model
Share This News

यदि हम आपसे कहें कोई ऐसा है जो जिंदा नहीं होने के बाद भी हर महीने लाखों रुपये कमा रहा है तो आप शायद यकीन कर लेंगे, लेकिन यदि हम आपसे यह कहें कि कोई ऐसा है जो ना इस दुनिया में है, ना ही उसमें सांसें हैं और ना ही उसे कोई छूकर महसूस कर सकता है, बावजूद इसके वह हर महीने 9 लाख रुपये कमा रहा है तो आप चौंक जाएंगे। वैसे यह चौंक जाने वाली बात भी है। हम यहां AI मॉडल की बात कर रहे हैं। एक ऐसा AI मॉडल है जो हर महीने 9 लाख रुपये कमा रही है। आइए जानते हैं इस AI मॉडल की स्टोरी…

 

एटाना लोपेज है इस एआई मॉडल का नाम

बार्सिलोना की द क्लूलेस (The Clueless) ने इस एआई मॉडल को तैयार किया है। यह बार्सिलोना की एक मशहूर स्पेनिश मॉडलिंग एजेंसी है। इस एजेंसी ने एटाना लोपेज (Aitana Lopez) नाम के एक एआई मॉडल को लॉन्च किया है जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इस मॉडल को रुबेन क्रूज ने बनाया है। यूरोन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एटाना लोपेज नाम की यह एआई मॉडल हर महीने 10,000 यूरो यानी करीब 9,13,180 रुपये कमा रही है।

एटाना लोपेज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,43,000 फॉलोअर्स हैं। एजेंसी का कहना है कि वह इनफ्लूएंसर्स के नखरे से परेशान हो गई थी जिसके बाद उसे एआई का सहारा लेना पड़ा। इस तैयार करने वाले क्रूज का कहना है कि हमारा लक्ष्य ऐसे लोगों से खुद को दूर रखना है जो अहंकार में चूर रहते हैं या फिर पैसों के लिए मरते हैं।

फिलहाल एटाना के इंस्टाग्राम फीड में 56 फोटोज हैं। इन फोटोज में कॉकटेल पार्टी, जिम आदि की फोटोज हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के एआई मॉडल की मार्केट में तेजी से मांग बढ़ रही है। एटाना की तरह ही एमिली पेलेग्रिनी हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!