WhatsApp Update: फिर से वापस आ रहा है यह फीचर, एक साल पहले कंपनी ने कर दिया था बंद
WhatsApp आमतौर पर नए फीचर ही जारी करता है या फिर पुराने फीचर हमेशा के लिए बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन अब इसका उल्टा होने जा रहा है। WhatsApp अपने एक फीचर को फिर से लॉन्च कर रहा है जिसे एक साल पहले बंद कर दिया गया था।
WhatsApp के इस फीचर का नाम ‘View Once’ है जिसके बारे में आप सभी जानते होंगे। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि एक बार देखने के बाद यह खत्म हो जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो और वीडियो भेज सकते हैं जो कि एक बार देखने के बाद गायब हो जाते हैं।
इस फीचर को WhatsApp ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक साल पहले खत्म कर दिया था और अब खबर है कि इस फीचर की फिर से वापसी हो रही है। WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स को फिर से मिल रहा है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जा सकता है।
बता दें कि व्हाट्सएप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी सपोर्ट जल्द ही आने वाला है। इसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। बीटा यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp का यह नया अपडेट फिलहाल अमेरिका में बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नए अपडेट को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.24.26 पर देखा जा सकता है। बीटा यूजर्स को एक व्हाइट बटन दिख रहा है जिस पर मल्टीकलर की रिंग भी है।