8 January 2025

New Year 2024: उत्तराखण्ड में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ‘जाम’ हुए शहर, वाहनों का लगा जाम

0
24
Share This News

नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश तैयार है। शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नए साल की तैयारियां को लेकर कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से सज गए हैं। जश्न मनाने के लिए दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के करीब 80 फीसदी एडवांस ऑनलाइन बुकिंग हो गई है।

नव वर्ष के आगमन को लेकर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली परिसर में होटल, बार और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ वार्ता की। जिसमें यातायात और शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

 

वहीं, वीकेंड होने के चलते शहर में सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। शहर में हरिद्वार रोड, नटराज चौक, लक्ष्मण झूला मार्ग, तपोवन बायपास मार्ग आदि क्षेत्र में भारी संख्या के पर्यटकों के वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। जिसको लेकर चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं।

 

 

हरिद्वार की ओर से तपोवन की ओर जाने वाले वाहनों को भद्रकाली से होते हुए बायपास मार्ग के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं तपोवन क्षेत्र से ऋषिकेश आने वाले वाहनों को शिवानंद मार्ग से खराश्रोत होते हुए भेजा जाएगा।

 

इसके अलावा स्वर्गाश्रम क्षेत्र से हरिद्वार को जाने वाले वाहनों को चीला बैराज के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, भारी वाहनों को शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रखा गया है। जिसके लिए भारी वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला की ओर डायवर्ट कर नटराज चौक के लिए भेजा जाएगा।

 

नए साल के जश्न के लिए हेवलघाटी, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, तपोवन आदि क्षेत्रों के लगभग सभी कैंप और रिजॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है। लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण राफ्टिंग का कारोबार भी लगभग ठंडा ही पड़ा है।

 

एसपी देहात ने सभी होटल, बार और रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें। यह भी निश्चित कर लें कि प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भली प्रकार कार्य कर रहे हैं। खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को तुरंत ठीक कराया जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!