Uttarkashi: खराब मौसम बना बाधा, चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर टेकऑफ नहीं कर पाया AN-32 मालवाहक विमान

Share This News

वायुसेना के एयरबेस आगरा से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर एएन-32 भारी मालवाहक विमान टेकऑफ नहीं कर पाया। आगरा में खराब मौसम के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है। वायुसेना का एएन-32 विमान का मंगलवार से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर तीन दिवसीय रुटीन अभ्यास होना था, जिसके लिए वायुसेना की कम्युनिकेशन की चार सदस्यीय टीम दो दिन पहले चिन्यालीसौड़ पहुंच गई थी। वायुसेना अक्सर चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर आगरा, बरेली, इलाहाबाद एयरबेस से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर एएन-32 विमान की उड़ान और लैंडिंग के लिए अभ्यास करता है।

 

 

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा चीन सीमा के काफी करीब है। हाल में कुछ दिन पहले सिलक्यारा टनल के हादसे के दौरान चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने तीन भारी मालवाहक हरक्यूलिस विमान और चिनूक हेलीकॉप्टर को चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने हरक्यूलिस विमान से आगर मशीन को पहुंचाया गया था। चिनूक हेलीकॉप्टर से सिलक्यारा टनल से सरकार और प्रशासन ने रेस्क्यू कर 41 मजदूरों को चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया था।

सेना और वायुसेना के अधिकारी लंबे समय से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को आपदा के लिहाज से और एमरजेंसी में उपयोग के लिए राज्य सरकार से अपने हेंडओवर करने और स्थायी एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनने के लिए पत्राचार कर रहे हैं। हवाई अड्डे पर निर्माण कार्यों को देख रहे इंजीनियर घनश्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार को वायुसेना का एएन-32 विमान की लैंडिंग होनी थी, लेकिन आगरा एयरबेस पर धुंध होने के कारण टेकऑफ नहीं कर पाया।

admin

Recent Posts

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

2 days ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

2 days ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

1 week ago