Ram Mandir: एक दिन में बन रहीं तीन से चार राम धुनें, 1900 राम भजनों को व्हाट्सएप पर भेजने की तैयारी में भाजपा

Share This News

अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस शुभ अवसर को लेकर हर कोई उत्साहित है। कई भजन गायकों ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर भजन तैयार किए हैं, जो काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं। बीते 40 दिनों में स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं में 1900 से ज्यादा भजन तैयार हो चुके हैं। अब भाजपा ने इन भजनों को व्हाट्सएप के जरिए सीधे राम भक्तों के मोबाइल फोन पर भेजने की तैयारी कर रही है।

भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार भजनों को स्थानीय स्तर के वाद्ययंत्र, शूटिंग के परिवेश और ग्रामीण या ब्लॉक स्तर के लोक गायकों की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। एल्गोरिदम की मदद से राम भजन को संबंधित भाषा बोलने समझने वालों के साथ साझा किया जाएगा। कुछ चुनिंदा राम भजनों को वाद्य धुनों में तब्दील भी किया जा रहा है। इनका उपयोग कॉलर ट्यून के रूप में करने की तैयारी है। भजनों को वयस्कों के साथ ही बच्चों की आवाज में भी रिकॉर्ड किया गया है।

राम से जुड़े गाने हो रहे इंटरनेट पर वायरल

राम से जुड़े गीतों और नारों ने हाल के दिनों में इंटरनेट पर लोगों का काफी ध्यान खींचा है। इसकी शुरुआत 1990 के दशक में कारसेवकों द्वारा रामलला हम आएंगे (रामलला, हम आएंगे) और मंदिर वहीं बनाएंगे (मंदिर यहीं बनाएंगे) के अधिक मुखर नारों के साथ हुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियानों में जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे (जो भी राम मंदिर बनायेगा, उसे वोट दिया जाएगा) जैसे नारों के साथ यह राजनीतिक हो गया। और अब, मधुर राम आएंगे, ये सब गाने खुब वायरल हो रहे हैं।

हर दिन तीन से चार गाने हो रहे तैयार

दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों के छोटे-छोटे स्टूडियो में कलाकार भगवान राम के गीत-भजन तैयार कर रहे हैं। आधुनिक कंप्यूटर माड्यूलेशन के साथ कलाकार गीतों में जान फूंक रहे हैं। हर दिन 3 से 4 गाने तैयार किए जा रहे हैं, क्योंकि अचानक इन गीतों की मांग बढ़ गई है और हर कोई भगवान राम के नाम पर गीत या भजन तैयार करना चाहता है। ये राम भजन और राम धुनें छोटी-छोटी गलियों के छोटे-छोटे स्टूडियो में तैयार किए जा रहे हैं।

admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

5 days ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

3 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

3 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

3 months ago