उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में मंगलवार को जनरल बिपिन रावत स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि देश ने बारामुला स्टेडियम का नया नाम जनता को समर्पित करके बहादुर सैनिक, सैन्य रणनीतिकार, जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जनरल बिपिन रावत ने विभिन्न पदों पर उत्तरी कश्मीर में सेवाएं दीं। कश्मीर की शांति, प्रगति और समृद्धि में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया।
इसके साथ ही एलजी मनोज सिन्हा विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी शामिल हुए और 38 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में तेजी से विकास हो रहा है और ग्रामीण जम्मू कश्मीर में कल्पना से परे बदलाव आया है।
उपराज्यपाल ने कहा कि हम लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को काफी हद तक पूरा करने में सफल रहे हैं। लोगों के पास बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन और विकास के समान आर्थिक अवसर हैं। जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए नए बुनियादी ढांचे का निर्माण, ज्ञान अर्थव्यवस्था, योजनाओं की 100% संतृप्ति सुनिश्चित की जा रही है।
आठ दिसंबर 2021 को देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान चली गई थी। दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों में उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जूनियर वारंट अधिकारी प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साईं तेजा थे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था। एक सैनिक परिवार में उनका जन्म हुआ था। अपने करियर में जनरल बिपिन रावत ने कई जिम्मेदारियों को निर्वहन किया। वहीं, पदोन्नति पाते हुए वो थल सेना अध्यक्ष बने। थल सेना के पद से रिटायर हुए तो उन्हें देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया।