9 January 2025

IIT Kanpur Suicide: अब पीएचडी की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, पिता बोले- सुबह से नहीं उठ रहा था फोन, जांच शुरू

0
IITkanpur
Share This News

आईआईटी कानपुर में एक बार फिर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसके कारण हड़कंप मच गया है। कैंपस में झारखंड के दुमका जिले की रहने वाली प्रियंका जायसवाल (29) फंदे पर लटकी मिली है। यह आत्महत्या का तीसरा मामला है। इससे पहले भी दो सुसाइड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

छात्रा के सुसाइड की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह से उनका फोन नहीं उठा रही थी।  इसकी जानकारी उन्होंने हॉस्टल मैनेजर रितु पांडे को दी।

 

इसके बाद मैनेजर रितु पांडे द्वारा  रूम को बाहर से धक्का देकर देखा गया, तो छात्रा फंदे से लटकी मिली। आईआईटी प्रशासन की सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अन्य छात्रों से भी जानकारी जुटा रही है।

29 दिसंबर 2023 को ज्वाइन किया था संस्थान
आईआईटी प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया है कि छात्रा ने आईआईटी कानपुर में पीएचडी केमिकल इंजीनियरिंग में पिछले महीने 29 दिसंबर 2023 को ज्वाइन किया है। इनके पिता का नाम नरेंद्र जायसवाल है, जो दुमका झारखंड के रहने वाले हैं। सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि जांच की जा रही है।

आत्महत्या का तीसरा मामला
आईआईटी कानपुर में दो माह में आत्महत्या करने का तीसरा मामला सामने आया है। दिसंबर में उड़ीसा निवासी शोध फैकल्टी सदस्य डॉ.पल्लवी ने भी आत्महत्या की थी, जबकि जनवरी के पहले हफ्ते में मेरठ के पीएचडी छात्र विकास मीणा ने जान दे दी थी। वहीं, गुरुवार को पीएचडी छात्रा प्रियंका ने भी सुसाइड कर लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!