Online Scams: डॉक्टर के पास पार्सल के लिए आया कॉल, बैंक अकाउंट से निकल गए 52 लाख रुपये
हैकिंग और साइबर ठगी अब भारत में अब कोई बड़ी बात नहीं है। साइबर ठगी देश में बहुत ही आम हो गई है। हर रोज नए-नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। ताजा मामला तमिलनाडु का है जहां एक डॉक्टर के पास एक कुरियर कंपनी से पार्सल डिलीवरी के लिए कॉल आया और उसके बाद उसके खाते से 52 लाख रुपये निकल गए।