9 January 2025

Online Scams: डॉक्टर के पास पार्सल के लिए आया कॉल, बैंक अकाउंट से निकल गए 52 लाख रुपये

0
onlinefraud
Share This News

हैकिंग और साइबर ठगी अब भारत में अब कोई बड़ी बात नहीं है। साइबर ठगी देश में बहुत ही आम हो गई है। हर रोज नए-नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। ताजा मामला तमिलनाडु का है जहां एक डॉक्टर के पास एक कुरियर कंपनी से पार्सल डिलीवरी के लिए कॉल आया और उसके बाद उसके खाते से 52 लाख रुपये निकल गए।

 

 

क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु के रामलिंगा नगर के रहने वाले डॉक्टर आनंद के पास FedEx कुरियर की ओर से कॉल आया और कहा गया कि आपका एक जरूरी पार्सल आया है जिसकी डिलीवरी होने वाली है। कुरियर कंपनी के नाम पर कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह एयरपोर्ट से सीबीआई की टीम से बोल रहा है।

कॉल करने वाले शख्स ने डॉक्टर से कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ताइवान से एक पैकेट मंगाया गया है। फोन पर कहा गया कि इस पैकेट को लेकर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

उसके बाद डॉक्टर के पास एक दूसरी कॉल आई और दावा किया गया कि वह CBI ऑफिसर है। इसके बाद केस को खत्म करने और पार्सल को डिलीवर करने के लिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। डॉक्टर को लगा कि वह वास्तविक सीबीआई ऑफिसर से बात कर रहा है और उसके बाद उसने 52,10,364 रुपये RTGS के जरिए संबंधित अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

कहां हुई गलती

दरअसल इस केस में साइबर ठगों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। डॉक्टर साहब खुद ही उनके जाल में फंस गए। यदि आपके पास भी इस तरह के कॉल या मैसेज आ रहे हैं तो उसका जवाब ना दें और शिकार होने से पहले ही साइबर पुलिस में इसकी शिकायत करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!