UP News: IIT BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर गैंगस्टर लगा, कुर्क की जाएगी तीनों की संपत्ति
आईआईटी-बीएचयू की बीटेक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों के खिलाफ लंका थाने में इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र की तहरीर के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी 31 दिसंबर 2023 से जिला जेल में बंद हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में बीते 17 जनवरी को पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस का कहना है कि अभ्यस्त अपराधियों की इस गैंग का आमजन के बीच स्वतंत्र विचरण जनहित में ठीक नहीं है।