चार दिनों से केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। जौरासी, मसोली बीट के जंगल में लगी अब विकराल होते हुए बागनाथ बीट तक पहुंच गई है। वनाग्नि से क्षेत्र में कई हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं लेकिन वन विभाग अभी तक आग नहीं बुझा पाया है।
शुक्रवार देर शाम को जौरासी बीट के जंगल में आग लग गई थी। शनिवार से वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए हैं लेकिन चीड़ का जंगल होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। जौरासी व मसोली बीट के अंतर्गत ऐला, परतोली व लखड़ी तोक के चीड़ के जंगल जल चुके हैं और आग विकराल होते हुए अब बामनाथ बीट के जंगल में पहुंच गई है। वन कर्मी व क्षेत्रीय ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले इस जंगल में आग बुझाना बड़ी चुनौती बना हुआ है।
लगातार जल रहे जंगल से क्षेत्र में धुआं फैला हुआ है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर का कहना है कि आग बुझाने में टीम जुटी हुई है। फायर बर्निंग कंट्रोल का कार्य भी किया जा रहा है जिससे आग दूसरे क्षेत्र में न फैले। विभाग के डिप्टी रेंजर केशव लाल, वन दरोगा मोहन सिंह बत्र्वाल, वन दरोगा नंदन बिष्ट, आनंद सिंह, बीरेंद्र सिंह, वन आरक्षी ममता नेगी, सुखवीर भंडारी, ममता नेगी, दीपक नेगी सहित फायर वाचर, गुणम व मसोली गांव की महिलाएं व पुरुष जुटे हुए हैं।
Uttarakhand News 17 Dec 2024: प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले इसकी…
कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…
गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…
यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…
उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को अब विधेयक के रूप में…