9 January 2025

UP: भराव के लिए लाई गई मिट्टी में मिला कुछ ऐसा कि लग गई ग्रामीणों की भीड़, फिर ठेकेदार ने कर दिया ये ‘कांड’

0
sikke
Share This News

संभल के गुन्नौर के हरगोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए लाई गई मिट्टी में मुगलकाल के सफेद और पीली धातु के सिक्के मिले हैं। सड़क का निर्माण करा रहा बदायूं का ठेकेदार 100 से ज्यादा सिक्के लेकर फरार हो गया।

 

 

ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस-प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने गांव में पहुंचकर एक ग्रामीण से एक सिक्का बरामद कर लिया है। तहसील क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर में काली मंदिर से बच्चू सिंह के घर तक बदायूं अंतर्गत जरीफनगर के कूंड़ई गांव निवासी ठेकेदार इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य करा रहा है।

फिलहाल मिट्टी का सड़क पर भराव डाला जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए मिट्टी पास के गांव लहरा नगला श्याम निवासी मनीराम सिंह के खेत से आ रही है। सोमवार की शाम पांच बजे करीब जब ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी आई तो मजदूरों को मिट्टी में कुछ सिक्के दिखाई दिए।

सिक्के देखने में कुछ अलग थे। मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी तो ठेकेदार और ग्रामीणों ने मिट्टी में सिक्के तलाशने शुरू कर दिए। ठेकेदार ने 100 से अधिक सिक्के एकत्र कर लिए। जबकि कुछ सिक्के ग्रामीणों को मिल गए। ठेकेदार ने पास की एक दुकान पर सिक्कों का वजन कराया, जो करीब एक किलो 300 ग्राम निकला।

मंगलवार को ग्राम प्रधान कमलेश ने जुनावई थाने में तहरीर देकर कहा है कि ठेकेदार मुगलकाल के सोने-चांदी के सिक्के ले गए हैं। इसकी जांच की जाए और सिक्के जब्त किए जाएं। बताया है कि 250 से ज्यादा सिक्के मिले हैं। प्रत्येक सिक्के का वजन 12 ग्राम है।

सुल्तान ए आजम अलाउद्दीन वददुनिया अबुल मुजफ्फर मोहम्मद शाह सुल्तान सिक्के पर लिखा
नरौली अलाबपुर के मौलाना आरिफ अली ने बताया कि सिक्के पर एक ओर अरबी भाषा में सुल्तान ए आजम अलाउद्दीन वददुनिया अबुल मुजफ्फर मोहम्मद शाह सुल्तान लिखा है। दूसरी ओर सिकंदरे आजम लिखा है। कुछ शब्द और लिखे हैं, जो पढ़ने में स्पष्ट नजर नहीं आ रहे।

लहरा नगला श्याम के मनीराम का है खेत
गोविंदपुर गांव में भराव के लिए मिट्टी लहरा नगला श्याम के जंगल से खोदी जा रही है। सोमवार को जिस मिट्टी से सिक्के निकले, वह लहरा नगला गांव के मनीराम सिंह का है। इस समय खेत से मिट्टी का खुदान कराया जा रहा है।

हरगोविंदपुर गांव में मिट्टी से मुगलकालीन सिक्के मिलने की जानकारी मिली। एक व्यक्ति से गांव पहुंचकर सफेद धातु का एक सिक्का बरामद किया है। पुलिस को ठेकेदार को पकड़ने के आदेश दिए हैं। -रमेशबाबू, एसडीएम, गुन्नौर।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!