Uttarakhand: पीएचडी कर रहे छात्रों को धामी कैबिनेट की सौगात, 50 शोधार्थियों को हर महीने मिलेंगे पांच हजार
उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में पीएचडी कर रहे 50 छात्र-छात्राओं को हर महीने 5000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। कैबिनेट में इस संबंध में आए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया कि राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को कई क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध करने एवं नवाचार के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति योजना से छात्र-छात्राओं के बीच शोध के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी। इससे शोध, अनुसंधान और नवाचार की गुणवत्ता में सुधार आएगा। पीएचडी धारक छात्र-छात्राओं की प्रदेश व देश के विकास में अहम भूमिका होगी।
नए शोध और अनुसंधान होने से विकास के नए अवसर उपलब्ध होंगे। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत यूजी और पीजी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है। यूजी के छात्र-छात्राओं को 1500 रुपये महीना और पीजी के छात्र-छात्राओं को 2000 रुपये महीना छात्रवृत्ति दी जा रही है।