तोराडियों गांव में छह मकानों के तोड़े ताले, बाहर फेंका सामान

Share This News

गैर आबाद इस गांव के सभी परिवार नौकरी और व्यापार की वजह से रहते हैं बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी
जयहरीखाल। तहसील लैंसडौन के कौड़िया पट्टी के गांवों में चोरी की घटनाएं थम नहीं पा रही हैं। अब शनिवार रात को चोरों ने ग्राम पंचायत सारी के राजस्व गांव तोराडियों में छह मकानों के ताले तोड़ दिए और कई घरों का सामान भी बाहर फेंक दिया। घटना का पता अगले दिन तब चला जब पास के गांव भटनियुडांग के ग्रामीणों की सूचना पर इस गांव के ग्रामीण अपने गांव पहुंचे। घरों से कुछ सामान भी चोरी हुआ है। पीड़ित भवन स्वामियों की ओर से अभी राजस्व पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
ग्रामीण मुकेश चंद्र ने बताया कि राजस्व गांव तोराडियों गैर आबाद गांव है। गांव के सभी परिवार नौकरी एवं व्यापार की वजह से गुमखाल, सतपुली, कोटद्वार व लैंसडौन में रहते हैं। भटनियुडांग के ग्रामीणों ने शनिवार रात को इस गांव में कुछ लोगों की हलचल देखी तो इसकी सूचना भवन स्वामियों को दी। सूचना पर भवनस्वामी अगले दिन गांव पहुंचे तो देखा सभी मकानों के ताले टूटे हुए थे और सामान बाहर बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर कुछ घरों से सिलिंडर और बर्तन भी चुरा ले गए। जिन भवनस्वामियों के मकानों में चोरी हुई उनमें से प्यारेलाल गूमखाल, अजीत राम, सोहन लाल और वीरेंद्र लाल सतपुली में, सुबोध प्रकाश लैंसडौन व रणजीत कोटद्वार में रहते हैं। क्षेत्रवासियों ने शासन-प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। उधर पटवारी सर्किल कौड़िया के राजस्व उपनिरीक्षक तीरथ सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

कोट
अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी प्रभावित गांवों का मौका मुआयना भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मामले में नायब तहसीलदार, कानूनगो और संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक को प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी मामले को देख रहे हैं। – शालिनी मौर्य एसडीएम लैंसडौन।

admin

Recent Posts

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

2 days ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

2 days ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

1 week ago