सरकारी नौकरी:IDBI बैंक में 160 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट
IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के 160 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए एग्जाम के बेसिस पर सिलेक्शन का होगा। इस एग्जाम का आयोजन 2 जुलाई 2024 को ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा :
20 से 25 साल के बीच।
फीस :
- कैंडिडेट्स को 1000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
- आरक्षित श्रेणी के लिए फीस 200 रुपए है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- ऑनलाइन टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
पद के अनुसार 29,200 से लेकर 34 हजार रुपए प्रतिमाह।
एग्जाम पैटर्न :
- इसमें लॉजिकल रिजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से प्रश्न पूछ जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 60 होगी। इसके लिए 60 अंक दिए जाएंगे।
- इंग्लिश लैंग्वेज में प्रश्नों की संख्या 40 होगी। इसके लिए 40 अंक दिए जाएंगे।
- क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड टेस्ट के अंतर्गत 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 40 अंक मिलेंगे
- जनरल, इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर और आईटी से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 60 अंक मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।
- करियर > वर्तमान रिक्तियां > कार्यकारी अधिकारियों की भर्ती (अनुबंध पर) 2023-24 पर क्लिक करें।
- आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।