एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी..
ऊरेगी, पौड़ी गढ़वाल –
एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी, पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय परंपरा हरेला पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एक व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व कुलाधिपति एवं संस्था के अध्यक्ष श्री किशन सिंह ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों एवं स्थानीय समुदाय में हरित चेतना का संचार करना था। वृक्षारोपण गतिविधि में विश्वविद्यालय के स्टाफ, छात्र-छात्राओं, क्षेत्रीय समाजसेवियों और स्थानीय ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।
इस आयोजन में विशेष रूप से समाजसेविका श्रीमती यशोदा नेगी, श्री अजय सिंह नेगी, श्री अनुप सिंह, श्री ताजवर नेगी, श्री राजेन्द्र गुसाईं, वीरेंद्र गुसाई, तेजपाल गोसाई, संदीप रावत, सुमन नेगी, संदीप नेगी, नरेंद्र नेगी, राजेंद्र बिष्ट, व ग्राम सभा उरेगी की समस्त महिला मंगल दल एवं पूर्व प्रधान मोल्ठी व आस-पास के ग्रामीण — उरेगी, अयाल, मोल्ठी के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय स्टाफ से श्री दीपक एवं श्री राहिल सहित कई अन्य सहयोगियों ने भी आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
अपने उद्बोधन में कुलाधिपति एवं संस्था के अध्यक्ष श्री किशन सिंह ने कहा, “हरेला पर्व न केवल प्रकृति से जुड़ने का पर्व है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का भी माध्यम है। यह पर्व हमें पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण कराता है तथा सतत विकास की दिशा में प्रेरित करता है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की गई।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं पर्यावरणीय संकल्पना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।