ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से एक ने नाम वापस ले लिया। इसके चलते प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द कर दिया गया। प्रत्याशी ने वोटिंग के नौ घंटे पहले ग्रामीणों की बैठक में नाम वापस लेने की घोषणा की। बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले ग्रामीणों ने सहमतिपत्र अधिकारियों को सौंप दिया। इसके बाद प्रधान पद के लिए वोट नहीं डाले गए।
ग्राम पंचायत कितरोली में तीन गांव कितरोली, डाडुवा व मताड़ आते हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 559 है। इस बार यहां प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। चुनाव के लिए सुरेश और जगतराम नामांकन कराए थे। प्रचार के दिनों में दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को चुनौती देते रहे। उधर, मतदान से ठीक नौ घंटे पहले 23 जुलाई की रात 11 बजे तक चली तीनों गांवों के ग्रामीणों की बैठक में प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेश ने नाम वापस लेने पर सहमति जता दी। जिस समय ग्रामीण पंचायत कर रहे थे उस समय गांव में पहुंची पोलिंग पार्टी मतदान की तैयारी कर चुकी थी। केंद्र के प्रभारी ने बताया कि मतदान से ठीक पहले तीनों गांवों के ग्रामीण केंद्र पर पहुंचे और सहमतिपत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी से नियम संबंधी जानकारी लेने के बाद सहमतिपत्र को मतपेटी में डालकर प्रधान पद के चुनाव को रद्द कर दिया। निर्वाचन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि नियमानुसार प्रधान पद के लिए चुनाव को रद्द करते हुए निर्विरोध प्रधान बनने की घोषणा की गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खूब जश्न मनाया। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रतन, मुन्ना, सूरत सिंह, ज्ञान सिंह, हुकम सिंह, मुन्ना सिंह, कांति राम, केशर सिंह, रविंद्र सिंह, श्यामू, तुलसी, वीरेंद्र सिंह, पूरण सिंह, महेंद्र सिंह, जीवन सिंह, थेपा, इशांत, विशन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…
उत्तराखंड की धामी सरकार ने 51 हजार की सब्सिडी बंद कर दी है। अब उपभोक्ताओं…
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…