10 January 2026

71वां गढ़वाल कप: मैदान पर गढ़वाल हीरोज का ‘धमाका’, शूटआउट के रोमांच में जीता मेरठ

0
WhatsApp Image 2026-01-08 at 4.34.13 PM
Share This News

कोटद्वार :  स्टेडियम में फुटबॉल का जुनून: भारी भीड़ के बीच सेमीफाइनल की दो टीमें तय
कोटद्वार (कण्वनगरी): स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल के महाकुंभ ’71वें गढ़वाल कप’ के चौथे दिन मैदान पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहाँ एक ओर गढ़वाल हीरोज ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, वहीं मेरठ स्पोर्टिंग ने सांसे रोक देने वाले पेनल्टी शूटआउट में बाजी मारी।

कोटद्वार (कण्वनगरी): स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल के महाकुंभ ’71वें गढ़वाल कप’ के चतुर्थ दिन मैदान पर फुटबॉल का जबरदस्त जुनून देखने को मिला। भारी संख्या में उमड़े खेल प्रेमियों के बीच पहले मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने एक तरफा मुकाबले में जीत के साथ किया आगाज गए ओर सेमीफाइनल में प्रवेश कर दिया ।
अतिथियों का स्वागत और उपस्थिति
दिन के प्रथम मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल चंद्रपाल पटवाल और विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह अध्यापक प्रभु दयाल सिंह बिष्ट एवरेस्ट विजेता द्वारा किया गया ।
द्वितीय मैच में मुख्य अतिथि के रूप में निशांत नेगी समाजसेवी , सुमन कोटनाला अध्यक्ष मंडी समिति कोटद्वार ,सुरेन्द्र सिंह अध्यापक, पूर्व खिलाड़ी भीम सिंह रावत, गोपाल जसोल सहित संस्था के पदाधिकारी मनीष भट्ट, सुनील रावत, अतुल भट्ट आनंद सिंह नेगी धर्मेंद्र सिंह महेंद्र रावत, गौरव कुकरेती ,निशांत पंत , राहुल भट्ट पूर्व गढ़वाल कप खिलाड़ी ,मगन सिंह पटवाल सुभाष कूपर , कुलदीप सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मैदान का रोमांच: आज के मैचों का हाल
1. गढ़वाल हीरोज बनाम होलीगंस पंजाब (परिणाम: 3/0)
मैच की शुरुआत से गढ़वाल हीरोज की टीम आक्रामक दिखी। पहले हॉफ में खेल के 17वें मिनट में मिलेंद ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया ।
दूसरे हाफ में 70 वे मिनट में नवीन ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया । 82 वे मिनट में डूडू ने ने अपनी टीम से तीसरा गोल करके अपनी जीत को सुनिश्चित किया । ओर अपनी टीम के लिए सेमीफाइनल टिकट पक्का किया ।

2. दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा जहां पेनल्टी शूटआउट में मेरठ स्पोर्टिंग ने को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 3. बनाम मेरठ स्पोर्टिंगवेलोसिटी चंडीगढ़ (परिणाम: 1-1 )
पेनल्टी शूट आउट परिणाम : 4/2 विजयी मेरठ
विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ की टीम ने अपनी रफ़्तार से सभी को प्रभावित किया, लेकिन मेरठ स्पोर्टिंग ने अपने खेल से चंडीगढ़ की टीम को कड़ी टक्कर दी । पहले हॉफ में दोनों ही टीम गोल मारने के लिए संघर्ष करती दिखी ।
पर दूसरे हाफ की शुरुवात में 46 वे मिनट में विदेशी खिलाड़ियों से सजी चण्डीगढ़ वेलोविटी की टीम से अपनी टीम के लिए एक मात्र गोल करने में समाथा कामयाब रहे ।
ओर मेरठ स्पोटिंग की टीम से 79 मिनट में आदित्य तोमर ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम को 1/1 की बरबरी कर पाने में कामयाब रहे ।। दोनों टीमों के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया, संघर्षपूर्ण मुकाबला चला । जिसके
चलते खेल पेनल्टी शूटआउट में गया ।
जहां मेरठ स्पॉटिंग के गोलकीपर विवेक तेवतिया ने बेहतरीन गोलकीपिंग का प्रदर्शन किया और । अपनी टीम के लिए दो बहुमूल्य गोल सेव किया । ओर पेनल्टी शूटआउट में 4/2 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
कल के दो बड़े मुकाबले: क्वार्टर फाइनल
कल 8 जनवरी 2026 को टूर्नामेंट के दो हाई-वोल्टेज क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे:
पहला मैच: 16 वी गढ़वाल रायफल बनाम ऋषिकेश एफसी के मध्य 11 बजे से खेला जाएगा ।

दूसरा मैच: सिद्धबली यूनाइटेड कोटद्वार बनाम स्ट्राइकर एफसी हरियाणा के मध्य खेला जायेगा ।
सेमीफाइनल में गढ़वाल हीरोज ,
संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट , महासचिव सुनील रावत , उपाध्यक्ष मनीषभट्ट ,अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत धीरेंद्र सिंह भंडारी राजेश रावत, धर्मेंद्र धर्मेंद्र,राहुल भट्ट अनिल भट्ट श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती कुसुम भट्ट ,श्रीमती भारती रावत,हरीश वर्मा, तरुण गौड़ पुष्पेन्द्र नेगी सिद्धार्थ रावत धीरेंद्र कंडारी , भारत सिंह नेगी, आनंद सिंह रावत, भीम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
मैच संचालन: रेफरी की भूमिका प्रकाश, प्रदीप, सुमित, शिवा, ऋतिक, सुजल जोशी और इंदर सिंह ने निभाई। कमेंट्री में मेहरबान सिंह नेगी ने की।
खेल प्रेमी इन रोमांचक मैचों का सीधा प्रसारण ‘देवभूमि स्पोर्ट्स’ यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!