Uttarakhand Breaking: पटवारी परीक्षा का पेपर भी लीक होने की आशंका, एसटीएफ ने शुरू की जांच :
उत्तराखण्ड में कुछ दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पटवारी परीक्षा का पेपर एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई है।
चार दिन पहले हुई थी पटवारी परीक्षा।
अब इस परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका है। एक शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में हरिद्वार जिले के लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की खबर सामने आई है।
मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं लेकिन एसटीएफ के सूत्रों ने खबर की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार पेपर परीक्षा से एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर भी मुहैया कराया गया था। आपको बता दें, कि इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा कराई थी।